रक्षा बंधन कब है, राखी की तारीख और शुभ मुहूर्त जानें

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है।

11 तारीख गुरुवार को पूर्णिमा तिथि प्रातः 09:35 से लगेगी, और उसी समय से भद्रा भी शुरू हो रही है जो रात्रि में 8:53 तक रहेगी और दुसरे दिन यानी 12/8/2022  को प्रातः 7:16 तक पूर्णिमा रहेगी।

अतः  भद्रा के अंदर कोई मांगलिक कार्यक्रम नहीं  होते हैं

इसलिए 12 तारीख शुक्रवार को ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाना श्रेष्ठ रहेगा। 

-शुभ चौघड़िया समय-
दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से  02बजकर 05 मिनट तक