नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष नववर्ष की शुभकामनायें
फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए पहला दिन है नये साल का आनन्द लीजिए
बीत गयी जो साल भूल जाए इन नये साल को गले लगाए करते है दुआ हम रब से सर झुकाके इस साल के सारे सपने पूरे हो, आपके नया साल मुबारक हो
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम, पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म। चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई
नए साल में नयी बहार नयी बात और नए विचार जीवन बने नया त्यौहार मिलें खुशियां आपको इस बार हैप्पी न्यू ईयर 2023
यह नया साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां और मस्ती लेकर आए। आपको शांति, प्रेम और सफलता मिले। आपको मेरी हार्दिक नव वर्ष की शुभकामनाएं भेजना!
आशा है कि यह नया साल आपके लिए संभावनाओं से भरा हो, इसलिए इस साल बड़े सपने देखें और खुद पर विश्वास रखें। आपको एक शांतिपूर्ण नव वर्ष 2023 की शुभकामनाएं!
नए साल में आपको नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ एक नई शुरुआत की शुभकामनाएं।
आँखों में आपके सजे हैं जो भी सपने , और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए । आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं !
बीते वर्ष की यादों के संग, आनेवाले कल के सपनों के संग हो रहा नववर्ष का मधुर आगमन , वर्ष 2023 भी रंगो से सजा रहे आपका पूरा जीवन ।
मुबारक हो तुम्हें नववर्ष का महिना ! चमको तुम जैसे फागुन का महिना !! पतझड़ न आये तेरी जिन्दगी में ! यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!
नए साल की नयी उमंग में भाग्य सभी के जागे, कभी न लागे गम की आंधी इसी के साथ हम आपको देते हैं नववर्ष की बधाई ।
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो, क्या खूब हो हर रोज तेरी ईद अगर हो, हर रात मुसर्रत की नए गीत सुनाए, लम्हात के पेरों पे भी शबनम का असर हो ।
हम आपके दिल में रहते है , आपके सारे दर्द - ग़म सहते है , कोई हम से पहले Wish न कर दे आपको , इसीलिए सबसे पहले हम आपको HAPPY NEW YEAR कहते है ।
सदा दूर रहें आप ग़म की परछाइयों से , कभी सामना ना हो आपका तन्हाइयों से , हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका , यही दुआ है हमारी दिल की गहराइयों से ।
नये वर्ष की शुभकामनाएं
ना दिमाग से, ना ज़ुबान से ना पैगाम से, ना मैसेज से, ना गिफ्ट से, आपको मुबारक 2023 का ये नया साल दिल से ।
नये साल में हर पल आपके एक नया एहसास हो, हर लम्हा आपका खुशियों भरा हो । आपको हमारी और से मुबारक हो खुशियों भरा हैप्पी न्यू ईयर ।
चुपके से आकर दिल में उतर गया नए साल का तराना हमारे लबो पे बिखर गया बीता हुआ साल याद बनके रह गया ।कुछ यूं चला हमपर नये साल का जादु बस अब तो सोते जागते सिर्फ 2023 ही याद आता है ।
रिश्तों में प्यार की मिठास हो, कभी न मिटने वाला एहसास हो । कहने को तो छोटी - सी है ये ज़िन्दगी पर ये लम्बी हो जाएगी अगर सभी रिश्तेदार साथ हो ।
ख़ुशी के आसूँ कभी रुकने ना देना,
गम के आसूँ बहने ना देना,
ये ज़िन्दगी ना जाने कब रुक जाएगी,मगर इस प्यारी सी RELATIONSHIP को कभी टूटने मत देना।
सोचा इस नये साल में सबसे पहले किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को सबसे पहले याद करे |
किया जो फैसला हमनें नए साल की
शुभकामनाए देने का, दिल ने कहा
क्यों ना शुरुआत आप ही से करे।
आपको और आपके पूरे परिवार को वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं ।
नये साल का पहला दिन है आज , नयी
आशाएं है, सब कुछ नया है ।
फिर तू क्यों अकेला है नये साल
में आओं साथ मिलकर जीवन
मे कामयाब बनना है ।
फूल खिलेंगे गुलशन में तो खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी, आओ मिलकर साथ में जश्न मनाएं हम सब । नए साल की पहली सुबह सभी के जीवन में ख़ुशियाँ लायें अनगिनत।
चलो माना कि दूर है आप हमसे , पर दिल से आपको नये साल की शुभकामनाएं तो दे सकते हैं ।
पेश है आपके लिए फूलों का गुलदस्ता, चेहरा युही रहे आपका हंसता मुस्कुराता , खुशियो की बरसात हो आपके जीवन में ज़बरदस्त, और 2023 हो आपके लिए मस्त । हमारी और से आपको हैप्पी न्यू ईयर ।